Latest News

महुआ मोइत्रा का दावा, मोदी के मंत्री ने सीमा पर तस्करों को दिए पास

Neemuch headlines July 9, 2024, 5:23 pm Technology

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर पर भारत- बांग्लादेश सीमा पर तस्करों को पास जारी करने का आरोप लगाया है। बहरहाल, ठाकुर ने इस आरोप को खारिज किया है। कृष्णानगर से भाजपा सांसद महुआ ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर ठाकुर द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र की तस्वीर साझा की और आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री ने तस्करों के लिए 3 किलोग्राम गोमांस ले जाना सुगम बनाया था। तृणमूल नेता ने पोस्ट में कहा, 'केंद्रीय मंत्री ने भारत- बांग्लादेश सीमा पर तस्करों के लिए 'पास' जारी करने के वास्ते बीएसएफ के आधिकारिक लेटरहेड पर फॉर्म छपवाए हैं। इस प्रकरण में तीन किलोग्राम के गोमांस की अनुमति दी गई।' मोइत्रा ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के आईटी प्रकोष्ठ के महासचिव नीलांजन दास की एक पोस्ट भी साझा की थी। दास ने एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें जियारुल गाजी नामक व्यक्ति का जिक्र है जिसके नाम पर कथित पास जारी किया गया।

Related Post