नीमच। म.प्र.राज्य कर्मचारी आवास निगम की कनावटी स्थित आवासीय कॉलोनी के मुख्य मार्ग एवं कॉलोनी में स्थित अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटवाएं। यह निर्देश कलेक्टर दिनेश जैन ने मंगलवार को जनसुनवाई में कर्मचारी आवास कॉलोनी के रहवासियों के आवेदन पर सुनवाई करते हुए तहसीलदार नीमच को दिए। सांडियां की लीलाबाई बेवा राधेश्याम ब्राह्मण के आवेदन पर पुत्र एवं पुत्र वधू व्दारा मारपीट करने एवं मकान से बेदखल करने, कृषि भूमि पर कब्जा करने की शिकायत पर कलेक्टर ने एसडीएम मनासा को निर्देश दिए कि वे भरण पोषण अधिनियम के तहत कार्यवाही कर आवेदिका को मकान व भूमि का कब्जा दिलाए।
ग्राम बधवा रतनगढ के धर्मेन्द्र गुर्जर ने सौर ऊर्जा प्लांट भगवानपुरा में पिछले सात सालों से काम करने के बावजूद अचानक कार्य से निकाल देने पर कार्यवाही कर पुन: रखवाने के अनुरोध पर कलेक्टर ने एसडीएम जावद को सौर ऊर्जा कम्पनी से चर्चा कर निराकरण करवाने के निर्देश दिए। जमुनिया खुर्द के कारूलाल के आवेदन पर पुत्र वधु का नाम समग्र आईडी से हटवाने के निर्देश जनपद सीईओ नीमच को दिए गए। दिव्यांग मेला आयोजित किया जावे- कलेक्टर जनसुनवाई में दिव्यांग वत्सल भाटी निवासी नीमच सिटी के आवेदन पर कलेक्टर जैन ने दिव्यांगजनों के लिए जिला मुख्यालय पर दिव्यांग रोजगार मेला आयोजित कर दिव्यांगजनों और कम्पनियों को मेले में बुलाकर दिव्यांगजनों को पात्रतानुसार रोजगार उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए। जनसुनवाई में कलेक्टर जैन एवं एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड ने 111 आवेदकों की समस्याएं सुनकर, उनका निराकरण करने के निर्देश सम्बंधित जिला अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में रामपुरा की मंजूबाई, विनोबागंज नीमच की भगवती जैसवार, गोठडा के मदनलाल बंजारा, रूपपुरा के मदनलाल जाट, कुचबंदिया की रजनी ओटवाल, कोर्ट मोहल्ला नीमच सिटी के ओमप्रकाश, यादवमण्डी नीमच सिटी के कालुराम, इंदिरा नगर नीमच के राकेन्द्र वर्मा, बरडिया के मन्नालाल, सिरखेडा के करणसिह, अमरपुरा की मंगलाबाई, नाली मझरा की आशा, छोटी सादडी के सत्यनारायण, खजुरी के शंभुलाल, नीमच की लक्ष्मीबाई, सिंगोली के अशोक कुमार, खजूरिया के रतनलाल, ढाबी की रेखाबाई, नीमच की राबिया हुसैन, नीमच की रूपा, एकता कालोनी नीमच की राधा भील, नीमच के कैलाश कर्णिक, जयसिहंपुरा की श्यामुबाई, बघाना के विष्णु कुमार शर्मा, बिसलवास कलां के विनोद बैरागी, बघाना की दयावन्तीबाईने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत कर, समस्याएं सुनाई।