जमीनी विवाद को लेकर बुजुर्ग दंपत्ति पर जानलेवा हमला, दोनों की हालत नाजुक, आरोपी फरार

Neemuch headlines July 2, 2024, 7:38 pm Technology

जबलपुर के पाटन थाना क्षेत्र के गाढाघाट गांव में जमीनी विवाद पर बुजुर्ग पति-पत्नि पर छह से सात लोगों ने मिलकर फरसा,लाठी से हमला कर दिया। गंभीर हालत में दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं जिनकी पाटन थाना पुलिस तलाश में डटी हुई है। क्या है पूरा मामला जानकारी के मुताबिक राजबी उर्फ रज्जो और शेख मोहर्रम खेत पर काम कर रहे थे इस दौरान अचानक ही आजाद, जलील उर्फ जल्लू, एवं सुकरदीन जमीन पर अपना हक जताते हुए बुजुर्ग दंपति पर हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग दंपति से हमलावरों का जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था और इसी विवाद को अंजाम देने के लिए और आरोपियों ने बुजुर्ग पति-पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।

Related Post