नीमच । जिला महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित मिशन शक्ति के तीसरे सप्ताह में भारतीय न्याय संहिता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत मगंलवार 2 जुलाई को नीमच शहरी क्षेत्र के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 55 पुरानी नगरपालिका एवं केन्द्र क्रमांक 26 नयाबाजार नीमच में वन स्टॉप सेन्टर सखी की लिगल केसवर्कर सुश्री नुशरत खान, सोशल केसवर्कर सुश्री पूजा मिश्रा, श्रीमती रीना पाठक, सुश्री रजिया आई.टी. वर्कर, द्वारा भारतीय न्याय संहिता के बारे में उपस्थित।
महिलाओं,बालिकाओं को नए कानूनों, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, महिला और बच्चों के विरूद्ध अपराध के बारे में बताया और उन्हे विभिन्न हेल्पलाईन नंबरों की जानकारी दी। यह जानकारी जिला महिला कार्यक्रम अधिकारी टी.सी.महेरा ने दी।