Latest News

मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम सम्‍पन्‍न

Neemuch headlines June 27, 2024, 6:20 pm Technology

नीमच । मिशन शक्ति के तहत संकल्‍प हब फॉर एम्‍पावरमेंट ऑफ वूमेन के 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग व्‍दारा महिला केंद्रीय मुद्दों पर जागरूकता और पहॅुच बढाने के लिए मिशन शक्ति के तहत संकल्‍प हब फार एम्‍पारमेंट ऑफ वूमेन की शुरूआत की गई।

यह कार्यक्रम 21 जून 2024 से प्रारंभ होकर 16 सप्‍ताह 4 अक्‍टूबर 2024 तक संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत बुधवार को आंगनवाडी केंद्र परियोजना शहरी नीमच के विभिन्‍न स्‍थानों और परियोजना नीमच के ग्रामीण के सेक्‍टर रेवली-देवली एवं सावन, जवासा, बिलसवासकलां में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित महिलाओं को घरेलू हिंसा से पीडित महिलाओं को दी जाने वाली सहायता के साथ बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, 181 महिला हेल्‍प लाईन एवं 1098 चाईल्‍ड हेल्‍प लाईन के बारे में विस्‍तारपूर्वक जानकारी वन स्‍टाप सेक्‍टर के जेण्‍डर विशेषज्ञों व्‍दारा दी गई। साथ ही वन स्‍टॉप सेंटर के तहत दी जाने वाली सुविधाओं, पीसीपीएनडीटी एक्‍ट (गर्भधारण पूर्व ओर प्रसव पूर्व निदान तकनिक, लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम) के तहत कन्‍या भ्रूण हत्‍या रोकने के संबंध में भी जानकारी देकर कन्‍या भ्रूण हत्‍या की रोकथाम के लिए शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी .सी.मेहरा , वन स्‍टॉप सेंटर प्रशासक श्रीमती दुर्गा शर्माएवं महेश कारपेंटर, श्रीमती सपना बैरागी, श्रीमती पिंकी भाटिया, पवन राव आदि कर्मचारी उपस्थि‍त थे।

Related Post