Latest News

कलेक्‍टर जैन ने रैली में शामिल होकर सभी से किया ब्‍लड ग्रुप जांच करवाने का आव्‍हान।

Neemuch headlines June 27, 2024, 6:17 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में नीमच जिले में आज 28 जून शुक्रवार को वृहद स्‍तर पर सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में प्रात: 8 बजे से नि:शुल्‍क रक्‍त समूह परीक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे है। इन शिविर में एक लाख से अधिक जिलेवासियों की ब्‍लड ग्रुप की जांच की जाकर, उन्‍हें ब्‍लड ग्रुप कार्ड प्रदान किए जावेंगे। ब्‍लड ग्रुप जांच अभियान के प्रति जनजागरूकता के लिए गुरूवार को जावद में समता विद्यापीठ विद्यालय के सहयोग से वृहद जन जागरूकता रैली आयोजित की गई।

कलेक्‍टर दिनेश जैन ने एसडीएम राजेश शाह व अन्‍य अधिकारी कर्मचारी स्‍वयं सेवी संस्‍थाओं के पदाधिकारी और समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारियों, स्‍कूली छात्र-छात्राओं और आम नागरिकों ने उत्‍साहपूर्वक भाग लिया। हर एक व्‍यक्ति को अपना ब्‍लड ग्रुप पता होना चाहिए- जैन कलेक्‍टर दिनेश जैन ने रैली को सम्‍बोधित करते हुए रक्‍त समूह परीक्षण बहुत जरूरी है। सभी को अपना ब्‍लड ग्रुप पता होना चाहिए। जिससे कि आपात स्थिति से तत्‍काल रक्‍त मिलने में अनावश्‍यक विलम्‍ब ना हो। उन्‍होने कहा कि रक्‍त समूह परीक्षण करवाने वाले की डायरेक्‍ट्री भी प्रकाशित की जावेगी और यह डायरेक्‍ट्री नगरीय निकायों व ग्राम पंचायतों में उपलब्‍ध रहेगी। जिससे कि आपात स्थिति में रक्‍तदान की व्‍यवस्‍था हो सके। यह ब्‍लड ग्रुप जन जागरूकता रैली रक्‍त समूह परीक्षण करवाने का संदेश देते हुए जावद शहर के प्रमुख मार्गो से गुजरी। रैली के दौरान आमजनों को रक्‍त समूह परीक्षण शिविर में पहुच कर अपने ब्‍लड ग्रुप की नि:शुल्‍क जांच करवाने का आव्‍हान भी किया गया। रैली में समता विद्यापीठा के अजित कांठेड, शिक्षकगण, स्‍कूली छात्र-छात्राएं, गणमान्‍य नागरिक अधिकारी, कर्मचारी एवं आमजन भी उपस्थित थे।

Related Post