नीमच । कलेक्टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में जिले में आगामी 28 जून को सभी 243 ग्राम पंचायतों में रक्त समूह परीक्षण के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इन शिविरों के माध्यम से जिले के एक लाख से अधिक लोगों की ब्लड ग्रुप जांच का लक्ष्य रखा गया है। ब्लड ग्रुप जांच के प्रति जन जागरूकता के लिए ग्राम पंचायत में प्रचार सामग्री के स्टीकर लगाए जा रहे हैं। जनपद पंचायत मनासा की ग्राम पंचायत शेषपुर, मजरियाएवं अन्य ग्राम पंचायतों में स्टीकर चिपका कर, आमजनों, ग्रामीणों को रक्त समूह परीक्षण शिविरों की तिथि के प्रति जागरूक कर, रक्त समूह परीक्षण करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत सचिवों व्दारा गांवों में पीले चावल बांटकर, ग्रामीणों को अपने ब्लड ग्रुप की जांच करवाने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।
बुधवार को ग्राम पंचायत भादवामाता, उमर, भरभडिया एवं अन्य गांवों में पंचायत सचिवों ने रक्त समूह परीक्षण शिविर की जानकारी ग्रामीणों को देकर, उन्हें पीले चावल प्रदान कर, रक्त समूह परीक्षण करवाने के लिए शिविरों में उपस्थित होने का आमंत्रण दिया।