28 जून को चलो आरोग्य केंद्र भादवामाता आओ अपने ब्लड ग्रुप की जांच करवाये

Neemuch headlines June 26, 2024, 6:02 pm Technology

नीमच । कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशानुसार नीमच जिले में 28 जून शुक्रवार को प्रत्येक ग्राम पंचायतो में सुबह से शिविर लगाकर 18 से 65 वर्ष तक, कि सभी महिलाओं और पुरुषों के ब्लड ग्रुप (खुन) की जॉच की जायेगी, ताकि सभी को पता चल सके, कि आपका खुन कौन से ग्रुप का है। इसी कड़ी में हमारी ग्राम पंचायत भादवामाता में भी आरोग्य केंद्र (भादवामाता) पर ब्लड ग्रुप की जॉच की जायेगी।अत: ग्राम पंचायत भादवामाता के चारों गावों में निवासरत सभी जन आरोग्य केंद्र पर उपस्थित होकर अपने खुन की जॉच अवश्य करवाये।

Related Post