Latest News

नगर व क्षेत्र में बोवनी का कार्य लगभग पुर्णता की और इस बार रहेगा सोयाबीन का रकबा ज्यादा।

विनोद पोरवाल। June 26, 2024, 2:29 pm Technology

कुकडेश्वर । इस बार पी मानसून की पहली बारिश में क्षेत्र को तरबतर करने से हर जन्म के साथ किसानों के चेहरों पर खुशी झलकती नजर आ रही है। इसी के साथ हर किसानों ने अपने खेतों में बोवनी का कार्य प्रारंभ कर दिया जो नगर एवं क्षेत्र में बोवनी का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। इस बार सोयाबीन का रकबा ज्यादा रहने का अनुमान है किसान सतनारायण भानपिया ने बताया कि इस बार पहली बारिश में 6 से 8 ईच जमीन गिली होने से अच्छी बोवनी हो गई है एवं पहली बार बीज बोने का कार्य शांतिपूर्वक ढंग से हो रहा है। सभी किसानों ने अपने खेतों को तैयार कर रखा था सिर्फ पानी आने के इंतजार में बैठे किसानों ने जैसे ही पानी आया खेतों में बोने का कार्य प्रारंभ कर दिया कुकड़ेश्वर में लगभग 70 प्रतिशत किशान जिसमें सीमांत एवं लघु किसानों के खेतों पर सोयाबीन अत्यधिक बुवाई हुई है, वही उड़द मक्का के साथ मूंगफली बोई गई है किसान सत्यनारायण धनगर, रामप्रसाद धनगर, मोहन धनगर हामा खेड़ी ने बताया कि विगत कई वर्षों से खेती नुकसानी का धंधा हो रही है इस बार समय पर आए मानसुन से सभी को अच्छे उत्पादन की आस है एवं किसान अपने खेतों में लग गया है वही पूर्व में अनावृष्टि से सुखे की स्थिति में मवेशियों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो रहा था लेकिन इस पी मानसून के बाद खाल, खालियो, तालाब में पानी आने से मवेशियों के पानी पीने की सुविधा उपलब्ध हुई है। प्रथम बारिश से आमजन व किसानों को खुश कर दिया है। कृषि प्रधान देश में खेती ही मुख्य आय का स्रोत है अगर इस बार अच्छा पानी गिरता है तो आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

Related Post