Latest News

न.पा. कीर्तीनगर कोलोनीवासियों को मूलभूत बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाये- कलेक्टर दिनेश जैन

Neemuch headlines June 25, 2024, 5:45 pm Technology

नीमच। नीमच के कीर्तीनगर कालोनी में न.पा. मूलभूत बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाएं। कुम्हारा गली में सलीम हैदर के मकान के सामने शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटवाए। ग्वालटोली में कलाबाई के मकान के सामने सड़क पर अतिक्रमण कर दीवार निर्माण करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही कर अतिक्रमण कटवाए। यह निर्देश कलेक्टर दिनेश जैन ने मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदकों के आवेदनों पर सुनवाई करते हुए नीमच न.पा. के सीएमओ को दिए।

इस मौके पर एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड व अन्य जिला अधिकारी भी उपस्थित थे। जनसुनवाई में कलेक्टर जैन ने ग्वालटोली नीमच के किशन प्रजापति के तेज बारिश में मकान गिर जाने पर सर्वे करवाकर नियमानुसार आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश तहसीलदार नीमच को दिए। नीमच के ग्राम सेंदरिया के रामलाल भील की जमीन पर अन्य व्यक्ति व्दारा किए गए अवैध कब्जे को हटाकर रामलाल को कब्जा दिलाने के निर्देश भी तहसीलदार नीमच को कलेक्टर व्दारा जनसुनवाई में दिए गए। सावन के नागेश्वर जोशी ने देवस्थान की कृषि भूमि पर पडोसी द्वारा पानी निकासी बंद करने पर कलेक्टर ने तहसीलदार नीमच को मौके का निरीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम आमद के जगदीश सुरालाल, रोडीलाल, लक्ष्मण आदि के आवेदन पर कलेक्टर जैन ने सहायक संचालक पिछडा वर्ग नीमच को ग्राम रगसपुरिया फण्‍टा के ग्रामीणों को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

जनसुनवाई में कृष्णा नगर नीमच के राजकुमार लालवानी के आवेदन पर दिव्यांग पुत्र को आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश सामाजिक न्याय विभाग को दिए गए।जनसुनवाई में कुल 126 आवेदकों ने कलेक्टर से भेंट कर, अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। जिन पर कलेक्टर ने कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। जनसुनवाई में यादव मंडी की अंजू यादव, केलूखेडा के भेरुलाल खारोल, मेलकी की नर्मदा बाई, धनेरियाकला के अमृत ब्राह्मण, कचोली की गायत्री बाई, पिपलिया सिघाडिया के सुन्दरलाल बैरागी, जीरन के श्याम लाल मीणा, केलूखेडा के समरथ, समेल चोकी की सीताबाई भील, सुवाखेडा के शम्भुलाल, बर्डिया के बाबूलाल, धामनिया की शिवकन्या, छाछखेडी के मोहन लाल, सावन की अंजना बाई, आमली भाट की सीताबाई ने भी अपना आवेदन प्रस्तुत कर, अपनी समस्याएं सुनाई।

Related Post