नीमच । शिशु मृत्यु दर को कम करने मे दस्तक अभियान प्रभावी साबित होगा। बच्चें ही बडे होकर स्वस्थ भारत का निर्माण करते है, इसलिये इनका स्वस्थ होना जरूरी हैं। यह बात नीमच न.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा ने मंगलवार को नीमच में दस्तक अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। न.पा.अध्यक्ष श्रीमती चौपडा ने बच्चों को अपने हाथो से दस्तक अभियान के तहत विटामीन ए पिलाया और ओ.आर.एस. के पैकेट वितरित किए।
इस मौके पर डा.आर.के.खद्धोत ने बताया, कि दस्तक अभियान 25 जून से प्रारंभ होकर 27 अगस्त तक संचालित किया जावेगा, जिसमें निर्धारित 11 प्रकार की सेवाए प्रदाय की जावेगी। जिसमें मुख्य रूप से विटामिन ए का अनुपुरण, निमोनिया एवं दस्त का प्रबंधन करना, ओ.आर.एस. का वितरण, जन्मजात विकृति के बच्चों की पहचान, एस.एन.सी.यू. से डिस्चार्ज बच्चों का फालोअप, छूटे बच्चों का टीकाकरण, एनिमिया की स्क्रीनिंग सहित अन्य सेवाए प्रदाय की जावेगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डा.बी.एल.सिसोदिया ने बताया, कि दो माह के इस अभियान में 0 से 05 वर्ष के लगभग 95000 बच्चों की ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता एंव आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वार घर-घर जाकर जॉच की जावेगी। आभार जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अर्चना राठौड ने माना।कार्यक्रम का संचालन डी.सी.एम. चन्द्रपाल सिंह राठौर ने किया।
इस अवसर स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ता सहित हितग्राही उपस्थित थे।