नीमच ।प्रदेश सरकार व्दारा पिछले दिनों आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान जिले में निरंतर जारी रखा जाए। जल संरचनाओं के पुर्नउद्धार एवं जीर्णाद्धार के कार्य निरंतर जारी है। साथ ही वर्षाकाल में बडे पैमाने पर शहरी एवं पंचायत क्षेत्रों में पौधा रोपण के कार्य जन सहभागिता के करवाए।
पौधा रोपण की पूर्व तैयारी अभी से कर ली जाए। यह बात नीमच विधायक दिलीप सिह परिहार ने नीमच विधानसभा क्षेत्र के विकास का रोडमेप तैयार करने के संबंध में कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में सोमवार को आयोजित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में कही। इस बैठक में कलेक्टर दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामडसहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विधायक परिहार ने डूंगलावदा से भाटखेडा नीमच फोरलेन निर्माण के कार्य की अद्यतन स्थिति की जानकारी लो.नि.विभाग से ली और निर्देश दिए कि शासन स्तर पर निरंतर फालोअप कर अपेक्षित स्वीकृतियां प्राप्त कर कार्य प्रारंभ करें।
उन्होने जयसिहपुरा-बघाना 24 कि.मी. रिंगरोड लागत 111 करोड के निर्माण के लिए भू अर्जन की कार्यवाही भी शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नायब तहसीलदार व पटवारी के दल बनाकर गांव-गांव सर्वे कर भू अर्जन की कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। बैठक में नीमच हर्कियाखाल व बघाना ओव्हर ब्रीज का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए सेतु निगम विभाग को निर्देश दिए। उन्होने सीएमओ नीमच को नाला सौंदर्यीकरण व खेल स्टेडियम निर्माण कार्य अविलम्ब शुरू करवाने के निर्देश दिए। विधायक परिहार ने भारत सरकार की आर.सी.एस.उडान 5.2 स्कीन के तहत नीमच हवाई पट्टी विकास एवं उन्नयन कार्य की भी लोक निर्माण विभाग से जानकारी ली। उन्होने नीमच का मास्टर प्लान 2035 को लागू करने, गांधी सागर, नल जल योजना के तहत चम्बल का पानी, नगरीय क्षेत्रों में उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।
हाउसिंगबोर्ड नीमच में नवीन कालोनी का विकास करें:-
बैठक में विधायक दिलीप सिह परिहार ने म.प्र.गृह निर्माण मण्डल के सहायक यंत्री को निर्देश दिए कि नीमच में 2003 के बाद कोई भी नवीन आवासीय कालोनी का विकास नहीं किया गया है। हाउसिंग बोर्ड हवाई पट्टी के पास एवं धनेरियाकलां में उपलब्ध जमीन पर नवीन आवासीय कालोनी विकसित करें, जिससे, कि नीमच के आमजनों को रियायती दर पर आवास सुविधा मिल सके। विधायक परिहार ने मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुरूप कन्या महाविद्यालय में खेल स्टेडियम निर्माण , भादवामाता में चिकित्सालय एवं फीजियोथेरेपी सेंटर निर्माण, मेडिकल कॉलेज के अनुरूप, जिला चिकित्सा का उन्नयन, 400 बिस्तरों तक विस्तार करने और चिकित्सकों के रिक्त पदों की पूर्ति के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। विधायक परिहार ने कहा, कि वे विकास के उपरोक्त बिंदुओं पर प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेंजे। वे शासन स्तर पर हर सम्भव प्रयास कर स्वीकृत करवाएंगे।