Latest News

हवाई अड्डा के समीप गोपाल गौशाला परिसर में रोपित किए जाएंगे 1201 पोंधे, पर्यावरण मित्रों ने गौशाला परिसर में बिखरे पड़े पत्थरों, गंदा कचरा, पोलेथिन थैलियां

Neemuch headlines June 23, 2024, 8:24 pm Technology

नीमच। वृक्ष है तो जीवन है इसके बिना जीवन संभव नहीं है इसी उद्देश्य को लेकर संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच निरन्तर अभियान चला कर शहर से गांव तक चहुंओर पोंधे रोपित कर पेड़ बनाने के काम में विगत 10 वर्षों से जुटी हुई है, संस्था संरक्षक नवीन अग्रवाल अध्यक्ष किशोर बागड़ी ने की संस्था द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत रविवार दिनांक 23 जुन को ग्राम हिंगोरीया विश्राम गृह से आगे झांझरवाडा मार्ग स्थित गोपाल गौशाला परिसर में इस वर्षाकाल में संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल की सहभागिता में वृहद स्तर पर विभिन्न प्रजातियां के फलदार, छायादार, फुलदार, एवं औषधि पौधों का रोपण किया जायेगा,

शुभारंभ दिवस के अवसर पर संस्था सदस्यों ने प्रातः 7 से 10 बजे तक श्रमदान कर संस्था सदस्यों ने परिसर से प्लास्टिक पोलेथिन थैलियां पन्नी कांच, गंदा कचरा एकत्रित कर ढेर लगाए, इसके पश्चात परिसर में बिखरे पड़े बड़े बड़े पत्थरो को एकत्रित कर मेढ़ पर जमाएं गए, परिसर से कंटीली झाड़ियो की साफ- सफाई कर पोधा रोपण की जगह बनाई गई, अभियान में संकल्प पर्यावरण के संस्था के संरक्षक नवीन अग्रवाल, अध्यक्ष किशोर बागड़ी, उपाध्यक्ष राजकुमार सिन्हा, दुलीचंद कनेरिया प्रातः 7 बजे से ही परिसर की साफ-सफाई में जुट गए इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के निर्मल देव नरेला ने बताया कि संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के सहयोग से गोशाला परिसर में पौधरोपण से पूर्व परिसर की सुरक्षा के उपाय किए जा रहे हैं, अभियान में सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया ।

जाएगा एवं गोशाला परिसर में सभी के सहयोग से वृहद स्तर पर पोधा रोपण किया जायेगा, जिसकी देखरेख भी संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच के सदस्य करेंगे, श्रमदान अभियान में संकल्प पर्यावरण संस्था के साथ निर्मल देव नरेला की टीम के साथ विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के सदस्यों ने भी श्रमदान कर सहभागिता निभाई, उक्त जानकारी संस्था प्रवक्ता डॉ राकेश वर्मा द्वारा दि गई है

Related Post