नीमच । जन्म से पाचॅ वर्ष तक के प्रत्येक बच्चें को पल्स पोलियो की दों बूंद अवश्य पिलाएं। यह बात जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.दिनेश प्रसाद ने जिला स्तरीय जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते हुए कही। डा.प्रसाद ने बताया कि पूरे देश में 23 जून को पोलियो रविवार का आयेाजन किया जा रहा है इस अवसर पर जन्म लेने वाले नवजात शिशु से लेकर पाचॅ वर्ष तक के समस्त बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जावेगी। अभिभावक दो बूंद का महत्व समझे, यदि एक भी बच्चा छूटा तो सुरक्षा चक्र टूटा।
इस रैली में स्वास्थ्य कार्यकर्ता , नर्सिंग कालेज ज्ञानोदय, आर.बी.एस.के विद्यार्थियों तथा आशा कार्यकर्ताओं ने पोलियो की जागृति के नारे लगाते हुए मुख्य मार्गो जिला चिकित्सालय, फ्रुट मार्केट, सब्जी मंडी, हाईवे होते हुए रैली निकाली तथा जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर बी.एम.ओ.डा.प्रवीण पांचाल, डी.सी.एम. चन्द्रपाल सिहं राठौर, एल.डी.एम.आई.एस. देवीलाल वर्मा, मुकेश राठौर उपस्थित थे।