नीमच । जिले के सभी राजस्व अधिकारी राजस्व प्रकरणों में बकाया, भू-राजस्व की वसूली का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से करें। राजस्व वर्ष के प्रथम छह माह में ही शतप्रतिशत बकाया राजस्व की वसूली करें। जरूरत होने पर भू-राजस्व, वसूली के लिए शिविर भी लगवाएं।
यह निर्देश कलेक्टर दिनेश जैन ने शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में विभागीय प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर एवं राजस्व अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर जैन ने तहसीलवार आर.सी.एम.एस. में दर्ज राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा में निर्देश दिए कि बंटवारा, नामांतरण के प्रकरण समय-सीमा में निराकृत किए जाए। 6 माह से अधिक अवधि का कोई भी नामांतरण प्रकरण लंबित ना रहे। बैठक में कलेक्टर ने राजस्व, वन, भूमि, सीमा, विवाद रास्ता विवाद, के प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत करने और सार्वजनिक स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिए।