मनासा क्षेत्र के पठार क्षेत्र में तेंदुए का आतंक, लगभग आधा दर्जन बछड़ो की एक ही रात में मौत

Neemuch Headlines June 18, 2024, 1:06 pm Technology

मनासा। मनासा तहसील के अंदर पठार क्षेत्र फॉरेस्ट एरिया से लगा हुआ है। जिस वजह से वर्ष भर में कई बार ऐसा मौका आता है जब तेंदूए पानी की तलाश में पठार क्षेत्र से उतरकर ग्रामीण क्षेत्र में आ जाते हैं और ऐसे में वे जानवरों का शिकार भी करते हैं। ऐसे में एक मामला फिर आया जहा मनासा तहसील के कंजार्डा पठार क्षेत्र में तेंदुए ने सोमवार की रात बाड़े में बंधे गाय के बछड़ो को शिकार बनाया है। जिसमे लगभग आधा दर्जन बछड़ो की मौत हो गयी। इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहोल बना हुआ है। हलाकि ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत वन विभाग को भी की है परंतु अभी तक विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होना बताया गया है।

Related Post