Latest News

श्री जैन श्वेतांबर पार्श्वनाथ मंदिर की दसवीं वर्षगांठ पर ध्वजारोहण महोत्सव सम्पन्न, शोभायात्रा निकाल कर किया ध्वजारोहण

प्रदीप जैन June 18, 2024, 6:31 am Technology

सिंगोली। स्थानीय श्री जैन श्वेतांबर पार्श्वनाथ मंदिर की दसवीं वर्षगांठ के अवसर पर दिनांक 17 जून को शौभा यात्रा निकाल कर ध्वजारोहण किया गया।

दसवीं वर्षगांठ पर ध्वजारोहण करने का सौभाग्य ज्ञानमल विनोद कुमार कमल कुमार राजेश कुमार भण्डारी परिवार को प्राप्त हुआ। दो दिवसीय कार्यक्रम मे अनेक धार्मिक आयोजन हुए जिसमे दिनांक 16 जून को अठ्ठारह अभिषेक पूजा का आयोजन हुआ तथा दिनांक 17 जून को ध्वजा का झुलुस कमल भण्डारी के निवास स्थान से निकला जो नगर भ्रमण कर मंदिर जी पहुंचा जहां सत्तर भेदी पूजा का आयोजन हुआ।

तत्पश्चात ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ उसके बाद भण्डारी परिवार की ओर से मांगलिक भवन छ्त्री बाग पर स्वामीवात्सल्य का आयोजन हुआ।

दसवीं वर्षगांठ पर ध्वजारोहण के लाभार्थी भण्डारी परिवार का मूर्तिपूजक श्रीसंघ द्वारा बहुमान किया गया इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष भंवरलाल कछाला सचिव संजय नागौरी एडवोकेट सहित अनेक समाजजन उपस्थित थे।

Related Post