Latest News

नीमच के होनहार लाड़लो चिराग और तनीषा ने नीट की परीक्षा मे की सफलता पाकर नीमच को किया गौरवान्वित

Neemuch headlines June 15, 2024, 6:11 pm Technology

नीमच। तनिशा पाटीदार और चिराग मूलचंदानी ने की नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय और शहर का नाम रोशन किया। दोनों छात्र -छात्रा ने 12वी की परीक्षा पटवा एकदमी फॉर एडुकेशन नीमच से की और बोर्ड परीक्षा मे प्रथम और दूसरा इस्थान प्राप्त किया और सफलता के शिखर को छुने की तमन्ना बच्चों की ऐसी की नीट की परीक्षा मे तनिशा पाटीदार द्वारा 648/720 के साथ 12 वी कक्षा मे सम्पूर्ण मंदसौर नीमच जिले मे विज्ञान संकाय मे सर्वाधिक अंक प्राप्त कर जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त भी किया और चिराग मूलचंदानी द्वारा 626/720 अंक प्राप्त करके विध्यालय का नाम रोशन किया और माता पिता एवं सभी परिजनो के साथ साथ अध्यापकों को भी गौरान्वित किया प्रधानाचार्य एच एस गाड़े द्वारा दोनों छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाओं के साथ बधाई दी और इस प्रयास परिश्रम को सम्मान योग्य कदम बताया।

Related Post