भीषण गर्मी में पक्षियों के पेयजल हेतु मिट्टी के सकोरे (जलपात्र) का वितरण

Neemuch Headlines June 11, 2024, 3:33 pm Technology

जावी। ग्रामीण प्रतिभा प्रोत्साहन मंच मध्यप्रदेश (सामाजिक संस्था) जिला-नीमच द्वारा पक्षी बचाओं अभियान अंतर्गत भीषण गर्मी में पक्षियों की प्यासे कंठों की प्यास बुझाने की दृष्टि से पेयजल हेतु थडोली पंचायत के चड़ोली, रानपुर, नरसिंहपुरा, थडोली, बडौली में घरों पर, सार्वजनिक चौक, मन्दिर, देवालय पर मिट्टी के जलपात्र (सकोरा) लगाने हेतु वितरित किए गए।

पक्षी बचाओं अभियान अंतर्गत ग्रामीण प्रतिभा प्रोत्साहन मंच मध्यप्रदेश प्रदेशाध्यक्ष दिलीप पाटीदार जावी के नेतृत्व में जावद विकासखंड संयोजक विनोद पाटीदार मालगड़, नीमच तहसील संयोजक धीरज बैरागी, सह - संयोजक गोपाल नायक सरवानिया बोर द्वारा प्रातः से ही चड़ोली, रानपुर, नरसिंहपुरा, थडोली, बडौली में देव स्थान, मन्दिर व चौराहों पर ग्राम के युवा एवं वरिष्ठ समाजसेवियों को एकत्रित कर मिट्टी के जलपात्र (सकोरा) वितरण किया और निर्धारित स्थानों पर लगाकर प्रतिदिन पानी भरने की जिम्मेदारी दी।

सकोरा चड़ोली में बालाजी मन्दिर परिसर में, रानपुर व नरसिंहपुरा में सावर्जनिक चौक पर, थडोली में श्री मंशापूर्ण बालाजी मन्दिर पर ओर बडौली में श्री बालाजी व माताजी मन्दिर चौक पर वितरण में किया गया। पक्षी बचाओं अभियान के सकोरा वितरण में ग्राम पंचायत थडोली के पूर्व सरपंच नारायण रावत नरसिंहपुरा, युवा समाजसेवी लोकेश कारपेंटर थडोली, जयंत रावत बडौली सहित अन्य समाजसेवियों का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post