नीमच में अविवाहित कन्याओं को दहेज देने के नाम पर हो सकती है बड़ा फ्रॉड, विहिप ने सौंपा ज्ञापन

Neemuch Headlines June 9, 2024, 8:35 am Technology

नीमच। नीमच जिले में चिटफंड कंपनियां, लोन कंपनिया, ऑनलाइन कंपनियों के कई फ्रॉड के मामले सामने आए हैं ।

फिलहाल भी नीमच में एक ऐसी संस्था संदिग्ध रूप से कम कर रही है इसके संदर्भ में सतर्क करते हुए तमाम दस्तावेज की जांच और उचित कार्रवाई करने के लिए विश्व हिंदू परिषद ने आज जिला पुलिस अधीक्षक महोदय अंकित जायसवाल से मिलकर ज्ञापन सोपा । जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री कैलाश मालवीय ने बताया कि बीते दिनों हमें विभिन्न माध्यमों से ज्ञात हुआ कि शहर में एक संस्था बजरंग दल के मिलते जुलते नाम से काम कर रही है और अविवाहित कन्याओं को विवाह आयोजन में लाभांश देने के नाम पर पंजीयन कर रही है, इस हेतु गरीब भोले भाले लोगों से अवैध राशि भी वसूली जा रही है ।

जब हम लोग संस्था पर पहुंचे तो वहां पर बैठे हुए तीन पदाधिकारी लोगों को बुला बुलाकर 1100 रुपए प्रति व्यक्ति लेकर पंजीयन कर रहे थे और कह रहे थे कि आप लोग भी 6 अविवाहित कन्याओं का पंजीयन करवाइए । आपको जॉब और कमीशन मिलेगा, तथ्य से अवगत होते हुए हमारे द्वारा उनसे निवेदन किया गया कि आप इस तरह का कृत्य ना करें साथ ही बजरंग दल का नाम ना लेवे, जिस पर तीनों पदाधिकारी द्वारा हमारे कार्यकर्ताओं के साथ अपशब्दों का प्रयोग किया गया ।

मामले की शिकायत विहिप द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक महोदय को की गई, उक्त विषय में मूल रूप से आशंका है की इस संस्था द्वारा पूरी तरह से फर्जी वसूली की जा रही है बजरंग दल सहित अन्य संस्थाओं का नाम का दुरुपयोग किया जा रहा है इनके द्वारा 1 सनातन युवा सेना 2 इन्टरनेशनल हयूमन राईट्स एण्ड एन्टी क्रप्शन ऑर्गनाईजेशन (रजि.) 3 बजरंग दल इंटरनेशनल जैसे नाम का उपयोग किया जा रहा है जबकि उनके पास इन संस्थानों में से किसी का भी वैध पंजीयन नहीं है जो भी कागजात इनके पास मौजूद है वह पूर्णतः फर्जी है यदि कागजात की सूक्ष्मता से जांच की जाए तो तथ्य सामने आ जाएगा ।

नीमच में पूर्व में भी कई धोखाधड़ी के मामले हो चुके हैं यह एक नए तरीके का धोखाधड़ी का मामला है इसे तुरंत रोकना और इन आरोपियों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज करना आवश्यक है । अन्यथा नीमच में धोखाधड़ी का एक और मामला सामने आ सकता है । ज्ञापन सौंपने के दौरान विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष शैलेंद्र गर्ग, जिला उपाध्यक्ष संजय यादव, जिला संयोजक बजरंग दल दुर्गेश धनगर, नीमच प्रखंड से कपिल बैरागी, मनासा प्रखंड कार्यकर्ता तूफान सिंह धनगर, अतुल माली, महेश धनगर, चंद्रशेखर माली, योगेश परिहार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Related Post