Latest News

उत्कृष्ट विद्यालय नीमच में कक्षा 9 तथा 11 में प्रवेश प्रारंभ।

Neemuch headlines June 6, 2024, 8:29 pm Technology

नीमच। उत्कृष्ट विद्यालय नीमच में कक्षा 11 वीं में प्रवेश हेतु दिनांक 1जून 2024 से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। विद्यार्थी अपने आवेदन विद्यालय समय प्रातः7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे के मध्य विद्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर रहे हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जून 2024 दोपहर 1:00 बजे है।

प्राप्त आवेदन पत्रों से विषयवार मेरिट सूची तैयार कर दिनांक 12 जून 2024 को दोपहर 2:00 बजे विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी।चयनित विद्यार्थियों को दिनांक 15 जून तक प्रवेश लेना अनिवार्य है।कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है।जिसकी सूची उत्कृष्ट विद्यालय के नोटिस बोर्ड तथा मध्यप्रदेश राज्य ओपन बोर्ड की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।चयनित विद्यार्थी हेतु प्रवेश प्रक्रिया दिनांक 1 जून 2024 से प्रारंभ हो गयी है।संस्था के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि चयनित विद्यार्थी तत्काल विद्यालय समय प्रातः 7:00 से 1:00 बजे के मध्य उपस्थित होकर प्रवेश प्राप्त करे।

Related Post