Latest News

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई रामपुरा ने SFS के माध्यम से जल मंदिर का किया शुभारंभ

महावीर चौधरी May 31, 2024, 5:55 pm Technology

रामपुरा। भीषण गर्मी में जल को लेकर कहीं-कहीं पर भारी समस्या देखने को मिलती है और कहीं पर लोगों को शीतल जल आसानी से उपलब्ध हो जाता है। वहीं रामपुरा नगर बुरहानी हॉस्पिटल के पास नयापुरा स्टांक पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई रामपुरा के द्वारा SFS के माध्यम से जल मंदिर का शुभारंभ किया गया। जन सेवा के तहत जल मंदिर लगाकर भीषण गर्मी में लोगों को शीतल जल उपलब्ध कराने का काम इस मौसम में भी पूरे मनोयोग के साथ किया जा रहा है। मई माह की भीषण गर्मी में रामपुरा नगर के चौराहे पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा लगाया गया यह जल मंदिर दिनभर सैकड़ो लोगों की प्यास बुझा रहा है। वहीं जल मंदिर के शुभारंभ पर मुख्य रूप से मालवा प्रांत की प्रात मंत्री कुमारी राधिका सिंह सिकरवार उपस्थित में संपन्न हुआ इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री अंकित गुप्ता, प्रांत कार्यकारणी सदस्य स्नेह सारणा, जिला सोशल मीडिया संयोजक पियूष सोनी, भाग सह संयोजक भंवरलाल गुर्जर, नगर अध्यक्ष रोहन भाना, नगर मंत्री माधव सोनी, नगर सह मंत्री मनन माहेश्वरी, दिलीप चौबे, श्रुति सोनी, महाविद्यालय प्रमुख तुषार सोनी, मोहित परिहार, अक्षत जैन, हेमंत प्रजापति, हेमंत राठौर, अन्य अखिल भारतीय विद्यार्थी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Post