नीमच। सड़क दुर्घटना में विधायक दिलीप सिंह परिहार के चार पहिया वाहन से एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी जिसके चलते एक महिला की मौत हो गई है वहीं अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
जब विधायक दिलीप सिंह परिहार के परिवारजन विधायक के चारपहिया वाहन से इंदौर जा रहे थे इसी दौरान दलोदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखमा खेड़ी फंटे पर बाबूदास पिता विष्णु बैरागी उम्र 40 वर्ष निवासी बड़वन अपनी मोटरसाइकिल पर अपने परिवार के साथ जा रहे थे इसी दौरान विधायक दिलीप सिंह परिहार के वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी जिसके चलते मोटरसाइकिल सवार एवं उसका परिवार बुरी तरह घायल हो गए।
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाहन चालक की पत्नी प्रेम भाई बाबू दास बैरागी उम्र 35 वर्ष कि इस सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है मोटरसाइकिल सवार अपने परिवार के साथ बड़वन से लखमाखेड़ी पारिवारिक कार्यक्रम में जा रहे थे इसी दौरान गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी घटना प्रातः 7:30 बजे की बताई जा रही है वहीं अन्य घायलों का चिकित्सालय में उपचार जारी है।