Latest News

आगामी त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई, मिटिंग मे मंदिर-मस्जिद पर लगे ध्वनी विस्तारक यंत्रो को प्रशासन से अनुमति लेकर चलाने पर हुई चर्चा

प्रदीप जैन May 30, 2024, 9:28 am Technology

सिंगोली। स्थानीय पुलिस थाना परिसर पर आगामी त्योहार एवं मंदिर मस्जिद पर लगे ध्वनी विस्तारक यंत्रो को अनुमति लेने के पश्चात चलाने पर शांति समिती की बैठक मे चर्चा हुई। बैठक तहसीलदार राजेश सोनी, नायब तहसीलदार भगवान सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी बी एल भाबर, के नेतृत्व मे सम्पन्न हुई। बैठक मे आगामी त्योहार ईद को लेकर चर्चा हुई तथा नगर मे मंदिर मस्जिद पर लगे ध्वनी विस्तारक यंत्र को उतारते हुए पुनः प्रशासन से अनुमति लेने के पश्चात ही चलाने पर चर्चा हुई। बैठकर मे नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन भाया, उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड, मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन, समाजसेवी फुलकुमार मलिक, दिनेश जोशी, चन्द्र प्रकाश सोनी, बाबुलाल शर्मा, बनवारी जोशी, महेश सुतार, सदर रईसुद्धीन पठान, पूर्व सदर जमील भाई मेव, इमरान भाई, धीरज मोटानाक पत्रकार अतुल मेहर आजाद निलगर निरंजन शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Related Post