Latest News

सभी धार्मिक एवं अन्य स्थलों पर लगे लाउड स्पीकरो को उतारने को लेकर थाना प्रभारी बी. एस. गोरे की उपस्थिति में रतनगढ़ मे शांति समिति की बैठक संपन्न

निर्मल मूंदड़ा May 27, 2024, 8:41 am Technology

बैठक मे सभी धार्मिक स्थानो पर लगे लाउड स्पीकरों को सर्व समाज के वरिष्ठ जनो की सहमति से स्वेच्छा से उतारने की हुई सहमति।

रतनगढ़। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के आदेशा नुसार एवं नीमच जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशानुसार नीमच जिले मे भी सभी थाना क्षेत्रो से धार्मिक एवं अन्य स्थलों पर नियम विरुद्ध लगे लाउड स्पीकरो को हटाने की कार्यवाही शुरु हो गई हैं। इसी आदेश को लेकर रतनगढ़ थाना प्रभारी बी.एस.गोरे की उपस्थिति में रतनगढ़ थाना परिसर मे भी शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में नगर के गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों एवं हिंदू मुस्लिम सभी समाज वर्ग के वरिष्ठजनो ने सहभागिता की।बैठक के दौरान शांति समिति के सभी सदस्यों ने रतनगढ़ नगर के सभी धार्मिक स्थानो पर लगे लाउड स्पीकरों को स्वेच्छा से उतरवाने की सहमति दी। बैठक में मंदिर, मस्जिद एवं अन्य सभी धार्मिक स्थलों से लगे हुए लाउड स्पीकरों को हटाकर इसकी जानकारी सचित्र रतनगढ़ थाने पर देने पर सहमति बनी। बैठक में मुख्यमंत्री के आदेशा नुसार जिन धार्मिक स्थानो पर नियम विरुद्ध लाउड स्पीकर लगे हुए हैं।उनको उतरवाने के लिए थाना प्रभारी बी. एस. गौरे ने अवगत कराया। जिसको लेकर सभी धार्मिक स्थानों से संबंधित ने स्वेच्छा से लाउड स्पीकर उतरवाने की स्वेच्छा से सहमति प्रदान की। बैठक में सबको अवगत कराया गया कि एक बार वर्तमान में लगे सभी लाउड स्पीकर सभी धार्मिक स्थलों से हटेंगे। इसके पश्चात सक्षम अधिकारियों की अनुमति से ही लाउड स्पीकर मानक स्तर के निर्देशानुसार अनुमति लेकर लगाए जा सकेंगे। शांति समिति की बैठक सम्पन्न होने के तुरंत बाद थाना प्रभारी द्वारा पुलिस जवानों एवं पूजारी की उपस्थिति में सर्व प्रथम थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर के शिखर पर लगा लाउडस्पीकर उतरवा कर धार्मिक स्थलों पर लगे लाउड स्पीकर हटाने की शुरुआत की गई। इसके पश्चात नदी दरवाजे के पास स्थित मुस्लिम समाज की मस्जिद से भी समाज के वरिष्ठ जनो की उपस्थिति मे लाउड स्पीकर हटाया गया।

Related Post