Latest News

पक्षी बचाओं अभियान अंतर्गत गर्मियों में पक्षियों के पेयजल हेतु मिट्टी के सकोरे (जलपात्र) का वितरण

Neemuch headlines May 27, 2024, 8:37 am Technology

नीमच। ग्रामीण प्रतिभा प्रोत्साहन मंच मध्यप्रदेश, जिला-नीमच द्वारा पक्षी बचाओं अभियान अंतर्गत भीषण गर्मी में पक्षियों की प्यासे कंठों की प्यास बुझाने की दृष्टि से पेयजल हेतु नेवड़, मालखेड़ा, ढोलपुरा में सार्वजनिक चौक, मन्दिर, देवालय पर मिट्टी के जलपात्र (सकोरा) लगाने हेतु वितरित किए गए। पक्षी बचाओं अभियान अंतर्गत ग्रामीण प्रतिभा प्रोत्साहन मंच मध्यप्रदेश प्रदेशाध्यक्ष दिलीप पाटीदार जावी के नेतृत्व में जावद विकासखंड संयोजक विनोद पाटीदार मालगड़, नीमच तहसील संयोजक धीरज बैरागी, सह - संयोजक गोपाल नायक सरवानिया बोर, नेवड़ पंचायत संयोजक राजमल बैरागी द्वारा नेवड़, मालखेड़ा, ढोलपुरा में ग्राम के युवा एवं वरिष्ठ समाजसेवियों को मिट्टी के जलपात्र (सकोरा) वितरण किया और निर्धारित स्थानों पर लगाकर प्रतिदिन पानी भरने की जिम्मेदारी दी। सकोरा वितरण नेवड़ में नेवड़ - भरभड़िया तिराहे पर, मालखेड़ा में श्री चारभुजा मन्दिर, ढोलपुरा में राधाकृष्ण मन्दिर परिसर में किया गया। पक्षी बचाओं अभियान के सकोरा वितरण में ग्राम पंचायत बोरखेड़ी कलां सरपंच भोपाल अहीर, समाजसेवी घीसालाल बैरवा नेवड़, भगतराम पाटीदार मालखेड़ा, पं. परसराम शर्मा मालखेड़ा सहित अन्य समाजसेवियों का सराहनीय योगदान रहा।

उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी हेमंत गुप्ता ने दी।

Related Post