Latest News

22 वर्षीय महिला की मौत पर परिजन व ग्रामीणों ने किया अस्पताल के सामने चक्कजाम, ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप।

राकेश गुर्जर May 26, 2024, 2:34 pm Technology

मनासा । थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरखेड़ा में एक 22 वर्षीय महिला की मौत का मामला सामने आया हे। मृतक महिला के पीहर पक्ष परिजन सहित ग्रामिणजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए मनासा शासकीय अस्पताल के सामने एकत्रित होकर चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंचे एसडीओपी विमलेश उईके थाना प्रभारी शिवकुमार यादव सहित पुलिस बल ने मोर्चा संभालते हुए परिजनों को समझाइ देकर चक्काजाम खुलवाया। महिला के भाई लवकुश गरासिया ने बताया की मेरी बहन पुजा के साथ आए दिन किसी ना किसी बात पर उसका पति कप्तान बंजारा मारपीट कर प्रताड़ित करता था साथ ही पेसो की मांग करता था। बीती शुक्रवार को उसकी हत्या कर मनासा शासकीय अस्पताल लेकर आए और वही छोड़कर चले गए। जेसे ही हमे घटना की सूचना मिली तो शासकीय अस्पताल मनासा पहुंचे लेकिन ससुराल पक्ष से वहा पर कोई मौजूद नही था। हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों और ग्रामिणजनो ने मनासा शासकीय अस्पताल के सामने चक्काजाम कर दिया और महिला का पोस्टमार्टम नही होने दिया। पुलिस ने महिला के पति कप्तान बंजारा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया वही ढाई साल की बालिका को परिजनो सुपुर्द किया उसके बाद चक्काजाम खोला गया. एसडीओपी विमलेश उईके ने बताया की महिला ने आत्महत्या की है। मर्ग कायम कर पैनल के आधार पर पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Related Post