फाल्गुन कृष्ण पक्ष चतुर्थी उपरांत पंचमी, जानें शुभ-अशुभ समय

Neemuch headlines February 28, 2024, 7:40 am Technology

हिंदू धर्म में किसी भी प्रकार के शुभ कार्य करने से पहले तिथि, नक्षत्र, करण, योग आदि का उपयोग होता है. पंचांग में तिथि, शुभ, अशुभ, दिशा शूला, चंद्रबल और ताराबल आदि की गणना की जाती है.

आइए जानते हैं आज 28 फरवरी 2024 दिन बुधवार का पंचांग क्या कहता है.

28 फरवरी 2024 दिन बुधवार फाल्गुन कृष्ण पक्ष चतुर्थी रात -12:53 उपरांत पंचमी श्री शुभ संवत-2080,शाके-1945, हिजरी सन-1444-45

सूर्योदय-06:15

सूर्यास्त-05:50

सूर्योदय कालीन नक्षत्र- चित्रा समस्त उपरांत चित्रा , योग – गण्ड ,

करण-वव ,

सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- कुम्भ ,

चंद्रमा-कन्या ,

मंगल-मकर , बुध- कुम्भ ,

गुरु-मेष ,शुक्र-मकर ,शनि-कुम्भ ,राहु-मीन , केतु-कन्या

चौघड़िया- बुधवार प्रातः06:00 से 07:30

लाभ प्रात:07:30 से 09:00 तक

अमृत प्रातः 09:00 से 10:30 तक

काल प्रातः10:30 से 12:00

शुभ दोपहर:12:00 से 1:30 तक

रोग दोपहरः01:30 से 03:00 तक उद्वेग शामः03:00 से 04:30 तक चर शामः04:30 से 06:00 तकलाभ

Ganesh संकष्टी चतुर्थी व्रत पूजा के समय जरूर करें ये आरती, जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा…

उपाय:-

दुर्गा चालीसा का पाठ करें।

आराधनाः ॐ गं गणपतये नमः खरीदारी के लिए शुभ समयः प्रात:07:30 से 09:00 तक

राहुकाल: दोपहर 12:00 से 1:30 बजे तक दिशाशूल-ईशान कोण एवं उत्तर ।।अथ राशि फलम्।।

Related Post