Latest News

प्रदोष व्रत कब है? जानें सही डेट, शुभ मुहूर्त, सामग्री लिस्ट, पूजाविधि, मंत्र और आरती

Neemuch headlines February 7, 2024, 10:07 am Technology

हिंदू धर्म में हर माह के शुक्ल और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है।

प्रदोष व्रत के दिन भोलेनाथ की पूजा-उपासना का बड़ा महत्व है। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की विधि- विधान से पूजा करने पर शुभ फलों की प्राप्ति होती है और जीवन के सभी संकटों से मुक्ति मिलती है। पंचांग के अनुसार, पौष महीने के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 7 फरवरी 2024 दिन बुधवार को पड़ रही है। बुधवार के दिन पड़ने के कारण इसे बुध प्रदोष व्रत कहा जाएगा।

आइए जानते हैं बुध प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त, पूजनविधि, सामग्री लिस्ट, मंत्र और आरती:-

प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त:

पौष माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि का आरंभ 7 फरवरी 2024 को दोपहर 2 बजकर 2 मिनट पर होगा और

अगले दिन यानी 8 फरवरी 2024 को सुबह 11 बजकर 17 मिनट पर होगा। प्रदोष व्रत के दिन शिवजी की प्रदोष काल में पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है।

इसलिए इस बार 7 फरवरी 2024 को ही प्रदोष व्रत रखा जाएगा। इस दिन प्रदोष काल की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 5 मिनट से लेकर 8 बजकर 41 मिनट तक रहेगा।

पूजा सामग्री लिस्ट:-

आकडे फूल बेलपत्र धूप दीप रोली अक्षत फल-फूल पंचामृत मिठाई भस्म धतुरा शमी का पत्ता

पूजाविधि:-

प्रदोष व्रत के दिन सुबह जल्दी उठे।

स्नानादि के बाद स्वच्छ कपड़े पहनें।

इसके बाद व्रत का संकल्प लें।

शिवजी की पूजा करें। इसके बाद सायंकाल में भगवान शिव की विधिवत पूजा करें।

शिवलिंग का जलाभिषेक करें। शिवलिंग पर बेलपत्र, फूल, धतुरा, आक के फूल और भस्म चढ़ाएं।

इसके बाद शिवजी के बीज मंत्र ऊँ नमः शिवाय का 108 बार जाप करें।

शिवचालीसा का पाठ करें और अंत में शिवजी समेत सभी देव- देवताओं की आरती उतारें।

प्रदोष व्रत के अगले दिन शिव जी की पूजा करें और सूर्योदय होने के बाद ही पारण करें।

Related Post