Latest News

राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने दीं देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं।

Neemuch headlines January 1, 2024, 11:09 am Technology

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने नागरिकों से समावेशी एवं सतत विकास के प्रति नई प्रतिबद्धता के साथ योगदान देने का आह्वान किया। राष्ट्रपति ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं! वर्ष 2024 सभी के लिए खुशियां, शांति और समृद्धि लाए।

आइए हम समावेशी और सतत विकास में योगदान देने की नई प्रतिबद्धता के साथ नए साल का स्वागत करें।

मोदी ने भी दीं शुभकामनाएं :-

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और कामना की कि यह वर्ष सभी के जीवन में समृद्धि लाए। उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट कर कहा कि सभी को 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं! यह वर्ष सभी के लिए समृद्धि, शांति और बेहतर स्वास्थ्य लाए। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में कहा था कि आज देश का कोना-कोना विकसित भारत तथा आत्मनिर्भरता की भावना के कारण आत्मविश्वास से सराबोर है। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे इस भावना को 2024 में भी बनाए रखें।

Related Post