Latest News

भारत में कोविड-19 के 743 नए मामले, 7 मरीजों की मौत क्या विकराल रूप ले सकता है कोरोना.? पढ़े ख़ास खबर

Neemuch headlines December 30, 2023, 4:53 pm Technology

नई दिल्ली। देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 743 नए मामले सामने आए तथा उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,997 है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह 8 बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण से 7 लोगों की मौत हुई है।

संक्रमण के मामलों में आई तेजी: मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोविड-19 से केरल में 3, कर्नाटक में 2 जबकि छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में 1-1 मरीज की मौत हुई है। ठंड और कोरोनावायरस के नए उपस्वरूप के कारण हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। इससे पहले 5 दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दहाई अंक तक पहुंच गई थी। वर्ष 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग 4 वर्षों में देशभर में कोरोनावायरस से लगभग साढ़े 4 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए तथा इससे 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार अब तक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4.4 करोड़ हो गई है। स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है।

मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.67 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

Related Post