Latest News

इंदौर के हर मॉल-बाजार में लगेगी राम मंदिर की प्रतिकृति, महापौर भार्गव ने लिखा पत्र

Neemuch headlines December 25, 2023, 6:45 pm Technology

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी के रूप में मशहूर इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सोमवार को कहा कि उन्होंने स्थानीय लोगों से शॉपिंग मॉल, प्रमुख बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति लगाए जाने का आग्रह किया है। महापौर ने कहा कि अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को भगवान राम के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के उत्सव के चलते उन्होंने यह अनुरोध किया है। भार्गव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैंने पत्र लिखकर संबंधित लोगों से आग्रह किया है कि वे 15 जनवरी से 22 जनवरी तक शहर के शॉपिंग मॉल, प्रमुख बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति लगाएं।" उन्होंने कहा कि पत्र में यह आग्रह भी किया गया है कि उक्त अवधि में इन स्थानों पर वैसी ही रोशनी और सजावट की जाए, जैसी दीपावली के त्योहार पर की जाती है। अधिकारियों ने बताया कि देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में भार्गव ने लोहे के 21 टन कबाड़ से राम मंदिर की प्रतिकृति बनवाई है।

Related Post