नई दिल्ली। इस्तेमाल वाले 19 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर (LPG) की कीमतों में प्रति सिलेंडर 39.50 रुपए की कटौती की गई। हालांकि, घरेलू इस्तेमाल वाले रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) का दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में यह अभी भी 903 रुपए में मिल रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, होटल और रेस्तरां जैसे विभिन्न प्रतिष्ठानों में इस्तेमाल होने वाले वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत अब राष्ट्रीय राजधानी में 1,757 रुपए प्रति 19 किलोग्राम सिलेंडर होगी, जो पहले 1,796.50 रुपए थी।
मुंबई में अब वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत 1,710 रुपए, कोलकाता में 1,868.50 रुपए और चेन्नई में 1,929 रुपए होगी। स्थानीय कर के आधार पर दरें अलग-अलग राज्यों में भिन्न-भिन्न होती हैं। इससे पहले वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमतों में 1 दिसंबर को बढ़ोतरी की गई थी। तेल कंपनियों ने उस समय 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 21 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा किया था।