नई दिल्ली। भारत मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि दक्षिण भारत के राज्यों में अभी भी भारी बारिश होने की संभावना हैं, उधर जम्मू कश्मीर में बर्फ़बारी का अनुमान है , अन्य राज्यों में हलकी बारिश संभव है। इन राज्यों में बारिश और कोहरे का अनुमान? आईएमडी ने कहा है कि 16 से 19 दिसंबर के बीच दक्षिण तमिलनाडु में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है वहीं 16 और 17 दिसंबर को केरल में भारी बारिश हो सकती है इसके अलावा पंजाब और हरियाणा में सुबह के समय अलग अलग हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर में अभी बर्फ़बारी का पूर्वानुमान जारी किया है, यहाँ कई हिस्सों में तापमान शून्य से बहुत नीचे चला गया है, आईएमडी ने 16 और 17 दिसंबर को जम्मू कश्मीर , मुजफ्फराबाद , हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश और बर्फ़बारी की संभावना जताई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का कैसा रहेगा मौसम? राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो शिमला (6.8) , मसूरी (6.2) की तुलना में बहुत कम था , मौसम विभाग ने कहा कि आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।