भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल को इस्तीफा सौंप दिया। मोहन यादव को नया मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद शिवराज ने राज्यपाल से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंप दिया। मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री को लेकर जारी सस्पेंस खत्म हो गया है। भाजपा ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए डॉ. मोहन यादव के नाम को फाइनल किया है। राज्यपाल ने शिवराज सिंह का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। मध्यप्रदेश में यादव समाज से दूसरी बार कोई मुख्यमंत्री बना है। मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा के साथ-साथ प्रदेश के दो उपमुख्यमंत्री के नामों का भी ऐलान किया गया है। जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को डिप्टी CM बनाया गया है, जबकि नरेंद्र सिंह तोमर को स्पीकर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।