Latest News

नीमच जिला प्रशासन ने शहीद सैनिकों के परिवार के लिए एकत्रित की 1 करोड़ से ज्यादा की सहयोग राशि

Neemuch headlines December 8, 2023, 4:05 pm Technology

नीमच। सशस्त्र झंडा दिवस के अवसर पर नीमच जिला प्रशासन ने राष्ट्र की अखंडता की रक्षा के लिए युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिवार तथा अपाहिज हुए सैनिकों के कल्याण के लिए सभी के सहयोग से एक करोड़ से अधिक राशि एकत्रित की है। इतनी राशि अभी तक नीमच जिले में सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस पर एकत्रित नहीं हुई है। प्रशासन का टारगेट 50 लाख रु का था, लेकिन जिले की जनता, सामाजिक संगठन के सहयोग से इस बार भी नीमच जिला अव्वल रहा है। सामाजिक संगठनों और व्यापारिक संगठनों ने दी सहयोग राशि वहीं कलेक्टर ने कहा कि भारत में सैनिकों के कल्याण के लिए सबसे ज्यादा पैसे एकत्रित करने वाला नीमच जिला बनने वाला है। यह रैली डाक बंगला चौराहे से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्ग से होती हुई गुजरी। रैली में विभिन्न स्थानों पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यापारी संगठनों अधिकारियों, कर्मचारियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया है और सैनिकों के कल्याण के लिए स्‍वैच्छिक सहयोग राशि प्रदान की है

Related Post