Latest News

रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, 12 विधायक बने मंत्री

Neemuch headlines December 7, 2023, 4:04 pm Technology

नई दिल्ली। कांग्रेस विधायक दल के नेता ए. रेवंत रेड्डी ने गुरुवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने रेवंत रेड्डी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मल्लू बी. विक्रमार्क बने उपमुख्यमंत्री। रेवंत रेड्डी और मल्लू बी. विक्रमार्क के अलावा एन. उत्तम कुमार रेड्डी, कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी, सी. दामोदर राजनरसिम्हा, डी. श्रीधर बाबू, पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी, पोन्नम प्रभाकर, कोंडा सुरेखा, डी. अनसूया, तुम्मला नागेश्वर राव और जुपल्ली कृष्णा राव ने मंत्री पद की शपथ ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया यहां एलबी स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर डीके शिवकुमार, दीपेंद्र हुड्डा समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता उपस्थित थे। इस बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री के कार्यालय-सह- आधिकारिक-निवास 'प्रगति भवन' का नाम बदलकर 'ज्योतिबा फुले प्रजा भवन' रखा गया। मुख्यमंत्री रेड्डी ने कहा कि 'प्रजा दरबार' आठ दिसंबर को सुबह 10 बजे ज्योतिबा फुले प्रजा भवन में आयोजित किया जाएगा।

Related Post