उत्तर प्रदेश के मौसम में लगातार सर्दी बढ़ती जा रही है, इसके आलावा ऐसे क्षेत्र जो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हुए हैं वहां प्रदूषण से राहत फ़िलहाल मिलती दिखाई नहीं दे रही है, उधर मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिनों तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। बारिश ने बढ़ाई सर्दी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित अन्य कई जिलों में आज सुबह से रुक रुक कर बारिश का दौर जारी है जिसके कारण सर्दी बढ़ गई है, लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। मेरठ, पीलीभीत, मुजफ्फरनगर सहित कई जिलों में सुबह से कोहरा छाया हुआ है जिसने सर्दी को और बढ़ा दिया है। सर्दी से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में लोग सुबह शाम अलाव का सहारा ले रहे हैं।