Latest News

पंजाब में बुजुर्गों के लिए खुशखबरी, सरकार ने शुरू की निशुल्क तीर्थयात्रा

Neemuch headlines November 27, 2023, 5:41 pm Technology

धुरी (पंजाब), गुरु नानक देव की जयंती पर पंजाब सरकार ने सोमवार को 'मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना' की शुरूआत की, जिसके तहत राज्य के बुजुर्गों को ट्रेन और बसों के जरिए निःशुल्क तीर्थयात्रा पर भेजा जाएगा। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजा मान के साथ योजना की शरूआत करने वाले कार्यक्रम में शिरकत की मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना की शुरूआत की गई है। श्रद्धालुओं को लेकर पहली ट्रेन अमृतसर से महाराष्ट्र के हजूर साहिब के लिए रवाना हुई। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि इस ट्रेन में अमृतसर के करीब 300 तीर्थयात्री, जालंधर के 200 और धुरी के 500 तीर्थयात्री थे। इस योजना के तहत लोग ट्रेन और बसों से नांदेड़ में हजूर साहिब, पटना साहिब, आनंदपुर साहिब, तलवंडी साबो, माता नैना देवी मंदिर, चिंतपूर्णी जैसे धार्मिक स्थलों की निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आप सरकार ने कुछ साल पूर्व सबसे पहले तीर्थयात्रा योजना की शुरूआत की थी और अब तक 80000 लोग विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा कर चुके हैं। पंजाब मंत्रिमंडल ने छह नवंबर को 'मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा' योजना को मंजूरी दी थी। राज्य सरकार ने इसके लिए 40 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।

Related Post