Latest News

कांग्रेस ने किया गुर्जरों का अपमान' राजस्थान में PM मोदी ने फिर लिया राजेश पायलट का नाम

Neemuch headlines November 23, 2023, 4:12 pm Technology

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलेट को लेकर बृहस्पतिवार को एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि गुर्जर समाज का एक बेटा राजनीति में जगह बनाने के लिए संघर्ष करता है, लेकिन सत्ता मिलने के बाद उसे दूध में से मक्खी की तरह निकला करके फेंक दिया जाता है। मोदी ने राजस्थान के देवगढ़ में एक चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "गुर्जर समाज का एक बेटा राजनीति में जगह बनाने के लिए संघर्ष करता है। पार्टी के लिए जान लगाता है और सत्ता मिलने के बाद 'शाही परिवार' की शह पर उसे दूध में से मक्खी की तरह निकाल करके फेंक दिया जाता है।" उन्होंने कहा, "स्वर्गीय राजेश पायलट जी के साथ भी इन्होंने यही किया और उनके बेटे के साथ भी यही कर रहे हैं।" मोदी ने कहा, "गुर्जरों का जितना अपमान कांग्रेस ने किया है... यह राजस्थान की पहली पीढ़ी ने भी देखा है और आज की पीढ़ी भी देख रही है।"

कल राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा था, "राजेश पायलट जी ने कभी इस कांग्रेस परिवार को चुनौती दी थी, लेकिन यह परिवार ऐसा है कि राजेश जी को तो सजा दी उनके बेटे (सचिन पायलट) को भी सजा देने में लगे हुए हैं।" राजेश पायलट के बेटे और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन ने कल मोदी के बयान को तथ्यात्मक रूप से गलत और जनता का ध्यान भटकाने वाला बताया था।

पायलट गुर्जर समाज के नेता हैं और 2018 के विधानसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान में गुर्जर समाज ने कांग्रेस को वोट दिया था। राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'राजस्थान ने आज तक इससे बड़ी महिला विरोधी सरकार नहीं देखी। इसलिए राजस्थान के जन जन ने कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले लिया है।' उन्होंने आरोप लगाया कि 'जल हो, नभ हो, थल हो... कांग्रेस का पंजा एक ही काम करता है-लूटो।'

Related Post