Latest News

हलाल सर्टिफिकेशन पर एक्शन में CM योगी, लखनऊ में FIR

Neemuch headlines November 18, 2023, 4:32 pm Technology

उत्तरप्रदेश में बिना किसी अधिकार के खान-पान व सौंदर्य प्रसाधन के उत्पादों को अवैध ढंग से 'हलाल सर्टिफिकेट' देने के काले कारोबार पर प्रतिबंध लग सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। फंडिंग की जा रही है। इस मामले में लखनऊ कमिश्नरेट में एफआईआर भी दर्ज की गई है। इसमें कहा गया है कि हलाल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई, जमीयत उलेमा हिन्द हलाल ट्रस्ट दिल्ली, हलाल काउंसिल ऑफ इंडिया मुम्बई, जमीयत उलेमा महाराष्ट्र मुम्बई आदि द्वारा एक धर्म विशेष के ग्राहकों को मजहब के नाम से कुछ उत्पादों पर हलाल सर्टिफिकेट प्रदान कर उनकी ब्रिकी बढ़ाने के लिए आर्थिक लाभ लेकर अवैध कारोबार चलाया जा रहा है। इन कंपनियों के पास किसी उत्पाद को प्रमाण पत्र देने का कोई अधिकार नहीं है। उक्त कम्पनियों द्वारा कूटरचित प्रमाण पत्र तैयार कर आर्थिक लाभ लेकर विभिन्न कम्पनियों को हलाल प्रमाण पत्र निर्गत किया जा रहा है। यह सामाजिक विद्वेष बढ़ाने वाला तो हे ही जनआस्था के साथ छल है।

Related Post