Latest News

PM मोदी ने डोंगरगढ़ का किया दौरा, आचार्य विद्यासागर से की मुलाकात

Neemuch headlines November 5, 2023, 2:23 pm Technology

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में प्रसिद्ध तीर्थ स्थल डोंगरगढ़ का दौरा किया और जैन मुनि आचार्य विद्यासागर महाराज से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया में अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह आचार्य विद्यासागर महाराज का आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के साथ राजनांदगांव क्षेत्र के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी थे। प्रधानमंत्री ने डोंगरगढ़ में बम्लेश्वरी मंदिर की पहाड़ी की तलहटी पर स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में भी पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया में अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह आचार्य विद्यासागर महाराज का आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं। अपने 'एक्स' हैंडल पर प्रधानमंत्री ने लिखा, छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में चंद्रगिरि जैन मंदिर में आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज का आशीर्वाद पाकर धन्य महसूस कर रहा हूं। भाजपा की छत्तीसगढ़ इकाई ने अपने 'एक्स' हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें प्रधानमंत्री को बम्लेश्वरी मंदिर में प्रसाद चढ़ाते हुए तथा पूजा-अर्चना करते हुए देखा जा सकता है।

भाजपा ने लिखा है, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने डोंगरगढ़ स्थित बम्लेश्वरी माता मंदिर में बम्लेश्वरी मैया के दर्शन किए और उनकी -अर्चना कर पूजा-अ भारत के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। प्रधानमंत्री के साथ राजनांदगांव क्षेत्र के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी थे। 90 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए सात और 17 नवंबर को 2 चरणों में मतदान होगा। डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र उन 20 सीट में से एक है, जहां 7 नवंबर को पहले चरण में मतदान होगा। अन्य 70 निर्वाचन क्षेत्रों में दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे। 

Related Post