Latest News

PM मोदी की पहले शक्ति पूजा, फिर महेसाणा को 5950 करोड़ का तोहफा

Neemuch headlines October 30, 2023, 5:18 pm Technology

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि स्थिर सरकार देने वाली जनता की शक्ति के कारण ही देश में तेजी से विकास हो रहा है और दुनिया भर में इसकी प्रशंसा हो रही है। अंबाजी मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद महेसाणा जिले के खेरालु में 5950 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।

मोदी जनसभा में कहा कि गुजरात ने अनुभव किया है कि कैसे लंबे समय तक स्थिर सरकार बने रहने से एक के बाद एक फैसले लेने में मदद मिली है, जिससे राज्य को फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि जब वह संकल्प लेते हैं, तो उसे पूरा करते हैं।

उन्होंने कहा कि देश में तेजी से हो रहे विकास और दुनिया में (तेज विकास के लिए) भारत की प्रशंसा की जड़ में जनता की वह शक्ति है जिसने देश में स्थिर सरकार दी है। पीएम ने कहा कि लोग अच्छी तरह जानते हैं कि विकास की बड़ी परियोजनाओं, साहसिक फैसले लेने और गुजरात के तेज विकास के पीछे पिछले कई वर्षों में रखी गई मजबूत नींव हैं।

मोदी ने कहा कि आप अपने नरेन्द्र भाई को जानते हैं, आप मुझे प्रधानमंत्री के बजाय अपने नरेन्द्र भाई के रूप में देखते हैं। और आप अपने नरेन्द्र भाई को जानते हैं, एक बार जब वह संकल्प लेता है, तो वह उसे पूरा करता हैं। अंबाजी मंदिर में पूजा-अर्चना : मोदी ने सोमवार को गुजरात में बनासकांठा जिले के अंबाजी शहर में प्रसिद्ध अंबा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की मोदी सुबह एक विमान से अहमदाबाद पहुंचे और फिर एक हेलीकॉप्टर से अंबाजी के समीप चिखला गांव के लिए रवाना हुए। जब प्रधानमंत्री का काफिला अंबाजी शहर पहुंचा तो सड़क के दोनों ओर हजारों लोग खड़े थे। स्थानीय नेताओं और पुजारियों ने मोदी का स्वागत किया जिसके बाद उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की।

Related Post