नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने रविवार को कमर्शिअल गैस सिलेंडर 209 रुपए महंगा कर दिया। अब दिल्ली में आपको 19 किलो वाले सिलेंडर के 1731.50 रुपए चुकाने होंगे। घरेलू रसोई गैस के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
त्योहारी सीजन में की गई इस बढ़ोतरी से होटल, टिफिन सेंटर के खाने के साथ ही घर से बाहर नाश्ता करना भी महंगा पड़ेगा। लोगों का बजट गड़बड़ाने की आशंका है। कोलकाता में 19 किलोग्राम वाला 1839.50 रुपए का मिलेगा। मुंबई में इसकी कीमत 1684 रुपए हो गई जबकि चेन्नई में व्यावसायिक सिलेंडर के 1898 रुपए चुकाने होंगे।
उल्लेखनीय है कि तेल कंपनियां हर माह की पहली तारीख को रसोई गैस के दाम तय करती है। सितंबर को तेल कंपनियों ने कमर्शिअल गैस सिलेंडर के दाम 158 रुपए घटाए थे। इसके बाद से राजधानी में कमर्शिअल गैस सिलेंडर 1,522 रुपए में मिल रहा था।