Latest News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्वालियर में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने की समीक्षा।

Neemuch headlines September 28, 2023, 8:07 pm Technology

भोपाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी और ग्रामीण) के हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाएंगे।

मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि गरिमामय आयोजन की सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण की जाएं। मुख्यमंत्री चौहान गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग से कलेक्टर ग्वालियर और संबंधित विभागों के अधिकारियों से प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आवास योजनाओं से प्रदेश में बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को अपना मकान मिला है। इस उपलब्धि का श्रेय संबंधित विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को भी जाता है। ग्वालियर में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से लगभग 2 लाख हितग्राहियों को सीधा लाभ मिला है। प्रधानमंत्री मोदी ग्वालियर के मेला ग्राउंड परिसर में आवासों के गृह-प्रवेश कार्यक्रम एवं अनेक विकास कार्यों के लोकार्पण के साथ भूमि-पूजन भी करेंगे।

बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post