Latest News

30 सितंबर को सरवानिया महाराज आएंगे सीएम शिवराज व केंद्रीय मंत्री तोमर, बरखेड़ा में बायो टेक्नोलॉजी पार्क की रखेंगे आधारशिला, तैयारी में जुटा प्रशासन

Neemuch headlines September 27, 2023, 3:21 pm Technology

सरवानिया महाराज ।मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री व जावद विधानसभा क्षेत्र के विधायक ओमप्रकाश सखलेचा के अर्थक प्रयास से सरवानिया महाराज में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के हाथों 30 सितंबर को आमली भाट बरखेड़ा रोड स्थित नर्सरी में लगभग 40 एकड़ भूमि में 100 करोड़ की लागत से बनने वाले प्रदेश के पहले बायो-टेक्नोलॉजी पार्क की आधारशिला रखी जाएगी।

इस बड़े आयोजन को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासन पूरी तैयारी में जुट चुका है। प्रतिदिन इस आयोजन के लिए होने वाले सभास्थल हेलिपेड़ रोड शो सहित अन्य प्रकारी की तैयारी प्रशासन दुबारा की जा रही है। इस बड़े आयोजन को लेकर नगर में चर्चा चली की यह आयोजन सम्भवत 30 सितम्बर को होगा या नही लेकिन अब इन सब चर्चाओं पर विराम लगाकर मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने यह आयोजन 30 सितंबर को होना बताया जिसमें प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान व केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित कई बड़े नेताओं का आना तय बताया जा रहा है। मंत्री श्री सखलेचा ने पार्क को नीमच के साथ ही पूरे प्रदेश के उद्योगों, नव उद्यमियों आदि के लिए सौगात बताते हुए कहा कि पार्क की स्थापना भारत सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग की योजना में की जा रही है। संभवतः देश का यह 9वां पार्क शोध आधारित विकास की तकनीकी उपलब्ध करवाएगा पार्क की स्थापना का मुख्य उद्देश्य बायो-टेक्नालॉजी में नवीन अनुसंधान और विकास संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देना है, जिसके लिये 8 उच्च स्तरीय प्रायोगशाला स्थापित की जायेगी।

इनमें फाइटोफार्मास्यूटिकल और ड्रग डिस्कवरी प्रयोगशाला, हर्बल फॉर्म्युलेशन, पादप ऊतक संवर्धन, गुणवत्ता नियंत्रण और गुणवत्ता आश्वासन, माइक्रोबियल बायो-टेक्नोलॉजी, आणविक जीव विज्ञान, जैव सूचना और फोर्टिफाइड फूड प्रयोगशाला शामिल है। जैव तकनीकों के व्यवसायीकरण में भी यह बायोटेक पार्क अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। पार्क से प्रदेश के इनक्यूबेटीज, उद्यमियों एवं नवाचारों को स्टार्ट-अप के लिए तैयार किया जाएगा जिससे इनक्यूबेशन सेंटर और पार्क के माध्यम से बायोटेक क्षेत्र में व्यवसाय शुरू कर सकेंगे। बायोटेक पार्क मुख्य रूप से सूक्ष्म और मध्यम प्रकार के बायोटेक उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए एक शानदार मंच होगा, जिसमें पार्क और बायोटेक इनक्यूबेशन सेंटर सार्वजनिक उपक्रम की भागीदारी के माध्यम से बायोटेक स्टार्ट-अप एवं उद्यमी बायोटेक उत्पाद की कंपनी शुरू कर सकें। पार्क के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा तथा यह रोजगार के अनेक अवसर भी प्रदान करेगा।

जावद विधानसभा में इस पार्क के बनने से कही रोजगार के अवसर बढ़ेगे।

Related Post