दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार कमांड सेंटर में वैज्ञानिकों से मुलाकात की।
इस अवसर पर वे भावुक नजर आए। पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें.... चंद्रयान 3 के टच डाउन पाइंट को पीएम मोदी ने शिव शक्ति नाम दिया। -चंद्रमा का शिव शक्ति पाइंट हिमालय से कन्याकुमारी के जुड़े होने का बोध कराता है। -चंद्रमा के जिस स्थान पर चंद्रयान 2 के पद चिन्ह है, वह स्थान तिरंगा कहलाएगा। -उन्होंने कहा 23 अगस्त का दिन अमर हुआ।
-कहा- ये साधारण सफलता नहीं, अंतरिक्ष में भारत के -हम वहां पहुंचे, जहां कोई नहीं पहुंचा था। ये वो भारत है जो नया सोचता है, नए तरीके से सोचता है।
-इंडिया इज आन द मून वो क्षण सबसे प्रेरणादायी क्षणों में से एक। -इसरो वैज्ञानिकों से पीएम मोदी ने कहा आप सभी के बीच आकर खुशी महसूस कर रहा हूँ।
-वैज्ञानिकों से बात करते हुए भावुक हुए मोदी -मैं साउथ अफ्रीका में था, लेकिन मेरा मन आपके साथ ही था।
-मैं भारत आते ही जल्द से जल्द आपके दर्शन करना चाहता था।
- आप सबको सैल्यूट करना चाहता था -इसरो प्रमुख सोमनाथ ने पीएम मोदी को दी मिशन -इसरो कमांड सेंटर में वैज्ञानिकों से मिले पीएम इसरो प्रमुख सोमनाथ की थपथपाई पीठ
- मिशन चंद्रयान 3 से जुड़े वैज्ञानिकों के साथ खिंचाई फोटो उनकी हौसला अफजाई की। -इसरो कमांड सेंटर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
-बेंगलुरु में पीएम मोदी का रोड शो
-दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस की अपनी दो देशों की यात्रा के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु के एचएएल हवाई अड्डे पहुंचे।
वे ISRO टेलीमेट्री ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क मिशन कंट्रोल कॉम्प्लेक्स में चंद्रयान-3 मिशन में शामिल इसरो के वैज्ञानिकों से मुलाकात करेंगे।
-बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उतरते ही पीएम मोदी ने कहा, जय विज्ञान- जय अनुसंधान उन्होंने कहा- मैं अपने आप को रोक नहीं पा रहा था क्योंकि मैं विदेश में था मैंने तय किया कि भारत जाऊंगा तो सबसे पहले बेंगलुरु जाऊंगा। सबसे पहले उन वैज्ञानिकों को नमन करूंगा.... यह समय उद्बोधन का नहीं है मेरा मन उन वैज्ञानिकों के पास पहुंचने के लिए उत्सुक है। -बुधवार को चांद पर पहुंचा था