Latest News

हाइवे पर की ओवरस्पीड तो लगेगा जुर्माना, फास्टटैग से सीधे कटेंगे पैसे

Neemuch Headlines July 31, 2023, 8:30 pm Technology

अगर आप हाइवे पर ओवरस्पीड में गाड़ी चलता हैं तो सावधान हो जाएं इसके लिए आप पर जुर्माना भी लग सकता है और मैसूर एक्सप्रेस वे पर स्पीडिंग से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने वालों का फाइन अब सीधे उनके फास्टैग अकाउंट से कटेगा। इस 6 लेन स्ट्रेच एक्सप्रेस वे पर 100 किमी प्रतिघंटा तक की स्पीड की अनुमति है। इससे अधिक गति से गाड़ी चलाने वालों का अब चालान सीधे उनके फास्टैग अकाउंट से कटेगा। पुलिस ने यह मुहिम इसलिए शुरू की है

ताकि लोग जिम्मेदारीपूर्वक ड्राइविंग करें। इस एक्सप्रेस वे पर बीते कुछ वक्त में एक्सिडेंट्स के मामले तेजी से बढ़े हैं। वर्तमान में फास्टैग के जरिए दिए गए फाइन्स NHAI को भेजे जाते हैं। अब बेंगलोर पुलिस इन फंड्स को सीधे सरकार के कोषालय में ट्रांसफर करेगी

Related Post