दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के सीकर आ रहे हैं। पीएम मोदी के दौरे पर उस समय सियासी बवाल मच गया जब राज्य के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि पीएमओ ने कार्यक्रम से उनका स्वागत भाषण हटा दिया है। यह पीएम मोदी की 6 माह में 7वीं राजस्थान यात्रा है।
इस पर PMO ने कहा कि प्रोटोकॉल के तहत मुख्यमंत्री को न्योता भेजा गया था। भाषण के लिए समय भी तय था। आपके दफ्तर की ओर से कहा गया कि आप नहीं आ पाएंगे। आप कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं। इससे पहले सीएम गहलोत ने पीएम मोदी को लिखा एक पत्र ट्वीट करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, आज आप राजस्थान पधार रहे हैं। आपके कार्यालय PMO ने मेरा पूर्व निर्धारित 3 मिनट का संबोधन कार्यक्रम से हटा दिया है इसलिए मैं आपका भाषण के माध्यम से स्वागत नहीं कर सकूंगा अतः मैं इस ट्वीट के माध्यम से आपका राजस्थान में तहेदिल से स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि आज हो रहे 12 मेडिकल कॉलेजों के लोकार्पण और शिलान्यास राजस्थान सरकार व केन्द्र की भागीदारी का परिणाम है। इन मेडिकल कॉलेजों की परियोजना लागत 3,689 करोड़ रुपए है जिसमें 2,213 करोड़ केन्द्र का और 1,476 करोड़ राज्य सरकार का अंशदान है। मैं राज्य सरकार की ओर से भी सभी को बधाई देता हूं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, आज आप राजस्थान पधार रहे हैं। आपके कार्यालय PMO ने मेरा पूर्व निर्धारित 3 मिनट का संबोधन कार्यक्रम से हटा दिया है।
इसलिए में आपका भाषण के माध्यम से स्वागत नहीं कर सकूंगा अतः मैं इस ट्वीट के माध्यम से आपका राजस्थान में तहेदिल से स्वागत करता.. और अधिक दिखाएं 7:40 पूर्वाह्न 27 जुल• 2023 12.6 हज़ार उन्होंने ट्वीट के माध्यम भी पीएम मोदी के सामने रखा और इन्हें जल्द पूरा करने की मांग की। इनका उल्लेख वे अपने भाषण में करने वाले थे। उल्लेखन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के सीकर में 8.5 करोड़ किसानों को 17,000 करोड़ रुपए जारी करेंगे, इस अवसर पर वे 1.25 लाख PMKSK की सौगात भी देंगे।