Latest News

शिमला में नहीं, बेंगलुरू में होगी विपक्ष की 13 और 14 जुलाई को होने वाली बैठक, शरद पवार ने किया ऐलान

Neemuch headlines June 30, 2023, 1:55 pm Technology

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर महागठबंधन की कवायद में जुटे विपक्षी दलों की दूसरे चरण की बैठक अब बेंगलुरु में होगी। एनसीपी चीफ शरद पवार ने यह ऐलान किया। इसके पहले यह बैठक शिमला में होना प्रस्तावित थी। पवार ने कहा कि 13 और 14 जुलाई को विपक्ष दलों की बैठक बेंगलोर में होगी।

तैयार की जाएगी। पटना में 23 जून को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मेजबानी में विपक्षी दलों के बीच बैठक हुई थी। इसमें 15 विपक्षी पार्टियों ने हिस्सा लिया था। इस बैठक का उद्देश्य नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार के खिलाफ लोकसभा चुनाव से पहले दमदार विपक्ष तैयार करना था। यूसीसी पर क्या बोले पवार : यूसीसी को लेकर स्पष्टता आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ध्यान भटकाने के लिए यूनिफार्म सिविल कोड लाया जा रहा है।

पवार ने कहा कि मणिपुर का मामला बीजेपी की नाकामी है।

Related Post